नारायणपुर: अबूझमाड़ में शांति और सिनेमा का संगम, ग्राम मसपूर में शुरू हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दण्डा कोड़ूम’ की शूटिंग
कभी नक्सल प्रभाव और लाल आतंक के लिए चर्चित रहा अबूझमाड़ अब अपनी नई पहचान गढ़ रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से यह क्षेत्र अब शांति, विकास और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन चुका है। इसी परिवर्तित माहौल में अबूझमाड़ के ग्राम मसपूर में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दण्डा कोड़ूम’ (अर्थात बस्तर के जंगल) की शूटिंग का शुभारंभ हुआ है।