विजयपुर: किशईयापुरा में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, थाना विजयपुर में मामला दर्ज
शुक्रवार 11:50 पर मामला दर्ज विजयपुर थाना क्षेत्र के किशईयापुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी सोनेराम पुत्र प्रभू कुशवाह, उम्र 45 वर्ष, निवासी किशईयापुरा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घटना 16 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9:00 से 9:15 बजे के बीच की है। फरियादी के अनुसार, वह अपने घर के बाहर च