अम्बाला: शरकपुर स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में मुलाना विधायक पूजा चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
Ambala, Ambala | Oct 27, 2025 मुलाना विधानसभा क्षेत्र में सरकपुर स्टेडियम ब्लॉक बराड़ा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अंबाला ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण दुष्यंत चौहान और मुलाना विधायक पूजा पहुंची। उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत और हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का प्रतीक हैं।