आगर: आगर बड़ौद मार्ग पर बुद्धिसागर कॉलेज के पास नीलगाय आने से बाइक सवार घायल
आगर बडौद मार्ग पर बुद्धिसागर कॉलेज के पास सोमवार रात करीब 9 बजे बाइक के सामने अचानक से एक नीलगाय आ जाने से बाइक सवार युवक संतोष कुमार निवासी डग घायल हो गया। उसे निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल आगर लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।