जहानाबाद: कुरुआ मषाढ़ गांव में सोए हुए बच्चे को सांप ने काटा, हालत गंभीर
सांप के काटने पर सीधा सदर अस्पताल में लाना चाहिए नहीं तो ओझा भगत के चक्कर काफी दिक्कत आ सकती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिले के ओकरी थानांतर्गत पड़ने वाले कुरूआ मषाढ़ गांव में एक बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया जिसे परिजनों ने झाड़ फूंक के चक्कर में बच्चे को खतरे में डाल दिया है , परिजनों ने बुधवार संध्या लगभग 5 बजे बताया कि बच्चा का नाम अमलेश कुमार है जिस