कस्बा: कस्बा बिहार में राहुल गांधी ने Gen Z को ललकारा, 'संविधान' और 'चुनाव चोरी' को बनाया मोहरा
Kasba, Purnia | Nov 6, 2025 बिहार के पूर्णिया जिला अंतर्गत कस्बा विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Gen Z पर खास फोकस किया। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन सरकार शिक्षा पर विशेष काम करेगी। राहुल ने फिर 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाया और कहा कि लाखों लोगों,खासकर महागठबंधन के वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से बाहर हटाए गए।