लालगंज: बरदह में टेस्टिंग के दौरान अवैध कट्टे से चली गोली, युवक की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुटी
आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के मुख्य बरदह कस्बे में शनिवार रात 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की उसके घर में गोली लगने से मौत हो गई । अंकित अपने दो दोस्तों हेमंत राव और आलोक के साथ घर पर मौजूद था । इसी दौरान टेस्टिंग के दौरान अवैध कट्टे से गोली चल गई जो अंकित के सीने में लगी । दोनों दोस्त उसे तुरंत आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।