ब्यौहारी: ब्यौहारी के कैथाहा गांव में अज्ञात वाहन ने मवेशी को मारी टक्कर, गौशाला समिति के युवकों ने किया उपचार
ब्यौहारी के कैथाहा गांव में अज्ञात वाहन ने मवेशी को ठोकर मार दी। जिससे मवेशी के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। जानकारी के बाद तीर्थ गौशाला समिति के युवक मौके पर पहुंचे और घायल मवेशी का उपचार किया है। यह वीडीओ रविवार सुबह 8 बजे सामने आया है।