बिसवां: रेउसा के हनुमान मंदिर पर आयोजित मां नवदुर्गा महोत्सव एवं शतचंडी महायज्ञ में कथाव्यास ने नैमिषतीर्थ के महत्व का किया बखान
Biswan, Sitapur | Sep 23, 2025 रेउसा के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर चल रहे मां नवदुर्गा महोत्सव में कथा व्यास चंद्रशेखर महाराज द्वारा नैमिष तीर्थ के महत्व और श्रीमद भागवत पुरवा की कथा श्रवण से होने वाले पुण्यों पर चर्चा की। श्रीराम धाम बिठूर से पधारे कथा व्यास चंद्रशेखर महाराज द्वारा बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक भागवत पुराण की कथा सुनाई जा रही है।