सिल्ली: कोपपाड़ा में उपचुनाव के दौरान पहुंचे सिल्ली विधायक
Silli, Ranchi | Nov 5, 2025 घाटशिला उपचुनाव के दौरान कोपपाड़ा सिल्ली विधायक अमित महतो पहुंचे । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रचार प्रसार किया । मौके पर पूर्व मंत्री बैजनाथ राम भी शामिल थे । यह जानकारी आज बुधवार को शाम 4:00 बजे दी गई ।