कपकोट: सीएचसी कपकोट में चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से दूर दराज से आई जनता मायूस होकर बिना इलाज के लौटी
स्वास्थ्य सेवाएं बन्द आम जनता परेशान मरीजों को लेकर वापस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बागेश्वर में कुछ समय पहले एक सैनिक के बेटे की मृत्यु बाद वहां मौजूद डाक्टरों सहित अन्य पर कार्रवाई की गई वहीं डाक्टरों द्वारा एक तरफा कार्यवाही पर यहां डाक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है।कपकोट में चिकित्सक वर्ग के द्वारा लगातार विरोध जारी हैं।