बास्तानार: कमिश्नर कार्यालय में संभाग आयुक्त डोमन सिंह ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त अधोसंरचनाओं स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित विद्युत लाईन, नल जल योजनाओं-हैंडपंप और सड़क एवं पुल-पुलिया का पुनर्निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करें। इस दिशा में बंद सड़कों को प्राथमिकता देकर आवागमन बहाल करने हेतु जल्द पहल किया जाए।