मुरैना नगर: मुरैना: अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया
मुरैना जिले में बीते दिनों दो दिन हुई भारी बरसात से फसलें बर्बाद हो गईं। धान, बाजरा और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है।आज शुक्रवार की दोपहर भाजपा के पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और राहत राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।