सोनीपत: सोनीपत के नंदवानी नगर में खड़ी कार बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला, पीड़ित ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
सोनीपत के शहर की नंदवानी नगर कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ी कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। इस हादसे में गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा विस्फोट हो सकता था। पीड़ित हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी सिटी प्लाज़ा में उनकी दुकान है वह गाड़ी को पार्क करके दुकान तक ही गया था।