बिंदकी: बिंदकी के ललौली रोड पर सेंट्रल बैंक के एटीएम से बदमाशों ने की छेड़छाड़, मामला सीसीटीवी में कैद, पुलिस गश्त से चोरी टली
फतेहपुर जनपद के कोतवाली दिन की कस्बे के ललौली रोड स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर लगे एटीएम के पास गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात करीब 1:10 में बदमाश पहुंचे। बदमाश 1:40 तक यानी आधे घंटे तक रुके। एटीएम से छेड़छाड़ किया। लेकिन पुलिस गश्त के चलते और गाड़ी का सायरन सुनकर बदमाश भाग निकले। कुछ ले नहीं जा पाए। शुक्रवार की सुबह 8 बजे मामले की जानकारी हुई। पुलिस पहुंची।