मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने जोङ गांव से शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार, बाइक बरामद
मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने बीते महीने आऊवा गांव जलदाय विभाग से बाइक चोरी करने वाले शातिर बाइक चोर भीमाराम पुत्र जीवाराम निवासी जोड़ को जोड गांव से गिरफ्तार किया ,गिरफ्तार चोर के कब्जे से चुराई हुई बाइक जप्त की गई, गिरफ्तार किए गए शातिर बाइक चोर से पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।