बिक्रम: रानीतालाब पुलिस ने कनपा गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया
Bikram, Patna | Nov 20, 2025 रानीतालाब पुलिस ने थाना क्षेत्र के केकनपा गांव से गुप्त सुचना के आधार पर एक वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में वारंटी पर रानीतालाब थाना में कोर्ट कंप्लेन केस नंबर 1105/12दर्ज था जिसमे न्यायायल से वारंट जारी होने पर उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है