मुज़फ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम की बड़ी सफलता, मल्टी-स्टेट ठग पुलिस के हत्थे चढ़ा, WhatsApp पर E-Challan भेजकर करता था ठगी
SP क्राइम ने बताया की साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त गुरप्रीत उर्फ गगन पुत्र परमजीत को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मोबाइल,5 सिम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया।आरोपी ने अपने साथी पंकज के साथ मिलकर लोगों के WhatsApp पर E CHALLAN.APK नाम की फर्जी फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से ₹3,78,500 रुपये की ठगी की थी।