मंडला: जिला योजना भवन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने पर चर्चा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दिए निर्देश
Mandla, Mandla | Sep 15, 2025 जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 3 बजे जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. वाईके झारिया ने बताया कि 23 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 26 सितंबर को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा।