करनैलगंज: परसपुर कस्बे की देशी शराब दुकान का लाइसेंस आपराधिक तथ्य छिपाने पर निलंबित
शुक्रवार 4 बजे सूचना विभाग ने बताया तरबगंज के कैलाशधर दूबे की शिकायत पर परसपुर कस्बे की देशी शराब की दुकान का लाइसेंस DM ने निलंबित कर दिया। शिकायत मे आरोप था कि लाइसेंसधारी दिनेश जायसवाल ने आपराधिक मामलो को छिपाकर लाइसेंस प्राप्त किया था। जांच मे आरोप सही पाए गए। DM ने लाइसेंस निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। मामला हाईकोर्ट के निर्देश पर जांचा गया।