करेरा: चिनोद ग्राम के धोबीपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से बाड़े में बंधी दो भैंसों की मौत
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिनोद के मजरा धोबीपुरा पर जीवनलाल रजक पुत्र स्व.चिम्माराम रजक की बाड़े में बंधी दो भैसों की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार रविवार 28 सितंबर 2025 की सुबह 05:30 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरी जिससे बाड़े में बंधी 2 भैसों की मौत हो गई जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रू है