गया टाउन सीडी ब्लॉक: चुनाव आयोग के गलत कारनामे और सरकार के समर्थन में उतरे 272 सेवानिवृत्त अफसरों के खिलाफ होगा आंदोलन
चुनाव आयोग के गलत कारनामे एवं सरकार के ईशारे पर इसके समर्थन करने वाले 272 सेवानिवृत्त अफसरों के खिलाफ चरणबद्ध होगा आंदोलन।यह बातें आज दिनांक 22 नवंबर शनिवार की दोपहर 12 बजे गयाजी शहर स्थित अपने आवास से वीडियो बयान जारी कर बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटि के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रोफेसर विजय कुमार मिट्ठू ने कही।