नगरोटा बगवां: क्रेटवाल बहने से राजकीय राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के भवन को खतरा
राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के साथ लगती खड्ड में भारी बारिश से जलस्तर बढ़ गया। इससे कालेज भवन के बचाव के लिए लगाई गई क्रेटवाल को भारी नुकसान हुआ है। क्रेटवाल के ऊपर से गुजर रही मुख्य पेयजल पाइप हवा में लटक गई है। बुधबार को 4 बजे प्राचार्य दीपक बंसल ने बताया कि क्रेटवाल का हिस्सा के बह जाने से कॉलेज भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है।