आगर: आगर-उज्जैन मार्ग पर पालखेड़ी के पास बाइक के सामने जंगली जानवर आने से 30 वर्षीय बाइक चालक घायल
आगर उज्जैन मार्ग पालखेड़ी के समीप शनिवार शाम 4 बजे बाइक के सामने जंगली जानवर आ जाने से 30 वर्षीय बाइक चालक विशाल पिता भगवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया है।