इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरधरी में महिला पर घर में घुसकर फरसे से किया हमला
Iglas, Aligarh | Jan 7, 2026 इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरधरी में रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है। पीड़ित अनुज पुत्र सुभाष सिंह का आरोप है कि उसकी बहन करिश्मा घर के अंदर खाना बना रही थी, तभी गांव के ही जाकिर, हप्पो, अरबाज खां, साहिल, अनवर, बिलकेश, रानी, नरगिस, निजाम व आनो में घुस आए।