रायडीह: तस्करी के लिए ले जा रहे 9 गोवंशीय पशु और पिकअप वाहन ज़ब्त, तस्कर फरार
Raidih, Gumla | Oct 31, 2025 रायडीह पुलिस ने एक पिकअप वाहन में लदे 9 अवैध गोवंशीय पशुओं को जप्त किया है। थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की मांझाटोली की ओर से एक पिकअप वाहन में तस्करी कर बध हेतु पशुओं को ले जाया जा रहा है बैरियर लगाकर वाहन को रोका गया। भाग रहे वाहन को पीछा करने पर पिकअप छोड़कर तस्कर भाग गए। थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।