महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के गांव बुचोली में पांच किसानों के ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी
महेंद्रगढ़ के गांव बुचोली निवासी सुबेह सिंह ने आज बुधवार 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उसके ट्यूबवेल से चोर बिजली की केबल चोरी कर ले गए। इसके बाद उसे पता चला कि उसके पड़ोसी किसान बिहारी लाल, रमेश, दिलीप, सोमवीर के ट्यूबवेल से भी चोर बिजली की केबल चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।