बावड़ी: भोपालगढ़ में कोबरा के काटने से महिला की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा, परिजनों में छाया मातम
Baori, Jodhpur | Oct 12, 2025 क्षेत्र के दाड़मी गांव में खेत में काम कर रही एक महिला की कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार,धापूदेवी पत्नी सेवाराम बावरी, उम्र लगभग 30 वर्ष,सुबह खेत में काम कर रही थी,तभी झाड़ियों में छिपे कोबरा ने उसे काट लिया।सांप के काटने के बाद परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही करीब 15मि.भीतर महिला ने दम तोड़ दिया।