मानपुर: ताला बांधवगढ़ के ऑलिव रिसोर्ट में लापरवाही से कार्य के दौरान गिरने से युवक की मौत, आरोपी पर अपराध दर्ज
Manpur, Umaria | Oct 19, 2025 ताला बांधवगढ़ के ऑलिव रिसोर्ट मे काम करने के दौरान घटना घट गई जिससे काम कर रहे 32 वर्षीय युवक गनेश सिंह राठौर पि. भगवानदास सिंह राठौर ग्राम निगहरा थाना बड़वारा जिला कटनी की मौत हो गई।मामले की रिपोर्ट पर चौंकी ताला बांधवगढ़ पुलिस ने आरोपी अजय यादव पिता रामसजीवन यादव निवासी ग्राम बड़खेरा थाना माधवनगर जिला कटनी के विरुद्ध धारा 106(1)BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।