बाराहाट: विधानसभा चुनाव को लेकर पंजवारा चेक पोस्ट सील, मजिस्ट्रेट ने की वाहनों की जांच
Barahat, Banka | Nov 10, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान होगा। इसको लेकर झारखंड बॉर्डर स्थित पंजवारा चेक पोस्ट को सील कर दिया गया है। सोमवार करीब 8:00 सुबह से ही वाहनों की सघन जांच तेज कर दी गई। देर संध्या भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का गहनता से जांच की गई। मजिस्ट्रेट की देखरेख में जांच अभियान चलाया गया। हर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।