रामगढ़ चौक: बेलौरी मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो घायल, मृतक अपने पिता के इकलौते पुत्र थे
बेलौरी मार्ग में रविवार 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।जिसमें दो युवक की मौत दो की हालत चिंताजनक है।नूनगढ़ मुखिया जुली देवी ने दुःख जताया। घायल की पहचान बेलौरी निवासी दयानंद यादव तथा लाल बाबू यादव के रूप में की गई है। जबकि मृतक ओफापुर निवासी संतोष तथा सूरज है।सबसे दुखद यह है कि दोनों मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। जो चिराग बुझ गया।