मिल्कीपुर: तिवारीगंज में सांसद निधि से लगाई गई हाईमास्क लाइट हटाने पर ग्रामीणों में आक्रोश
मिल्कीपुर के तिवारी गंज में दो माह पूर्व सांसद निधि से हाई मास्क लाइट लगाई गई थी। सोमवार अपराह्न करीब एक बजे गांव निवासी वेद तिवारी ने बताया कि सांसद पुत्र ने ठेकेदार भेज कर हाई मास्क लाइट को यहां से हटवा दिया। विरोध करने पर डायल 112 पुलिस को बुला लिया और ठेकेदार, यहां से सारा सामान खोलकर उठा ले गया। हाई मास्क लाइट हटाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है