सोनबरसा: कन्हौली थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार अधिपत्र विधिवत चस्पा किया गया
कन्हौली थानांतर्गत माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में फरार अभियुक्त के विरुद्ध इश्तिहार अधिपत्र की विधिवत कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा न्यायालय के निर्देशानुसार संबंधित अभियुक्त के आवास एवं सार्वजनिक स्थलों पर इश्तिहार अधिपत्र चस्पा किया गया।