बल्लबगढ़: फरीदाबाद: शादी से इनकार पर लड़की के परिवार ने की 19 वर्षीय युवक की हत्या, परिजनों का आरोप
फरीदाबाद समयपुर बिहारी कॉलोनी में 19 वर्षीय युवक की ना शादी करने की वजह से लड़की की मां बाप मामा मामी ने की हत्या परिजनों ने लगाया आप इस मौके पर मृतक की मां रामकली ने वीडियो को दी जानकारी में बताया कि सिकरौना थाना पुलिस किसी तरह की कोई सुनवाई या फिर उनकी मदद नहीं कर रही है इस मौके पर पीड़ित का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है