सांगोद: सांगोद थाना क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Sangod, Kota | Nov 4, 2025 सांगोद. थाना क्षेत्र में उत्पात मचाते 2जनों को गिरफ्तार किया गया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने मंगलवार को सांय 5बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सांगोद थाना क्षेत्र में उत्पात मचाते हुए क्षेत्र से गिरीराज किराड गांव कोटडी, गिरिराज केवट गांव चनावता को धारा 126,170 बी एन. एस. एस. के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।