जमुई: 102 एम्बुलेंस कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त, अब सदर अस्पताल से रेफर मरीजों को नहीं होगी परेशानी
Jamui, Jamui | Sep 16, 2025 एक सितंबर से तीन सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस का अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे तक सदर अस्पताल में खड़ी सभी एम्बुलेंस अपने- अपने स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं, जो मंगलवार की सुबह से नियमित रूप से मरीजों की सेवा में रहेंगे। अब रेफर होने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।