खूंटी: भोंडा भउवाटोली निवासी संजय आईन्द के शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Khunti, Khunti | Nov 11, 2025 खूंटी थाना पुलिस भोण्डा भउवाटोली निवासी संजय आईन्द का कराया शव का पोस्टमार्टम। बताया गया की बाइक की दुर्घटनाग्रस्त होने से संजय को अंदरूनी चोट लगातार उपचार के दौरान खुंटी के सदर अस्पताल में मृत्यु हो गया।