विदिशा: शनिवार दोपहर खनिज विभाग ने अवैध खनन करते हुए पांच डंपर किए ज़ब्त
विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश के बाद खनिजविभाग द्वारा विदिशा शहर व उसके आसपास के क्षेत्र मे अवैधरूप से डंपर के जरिए खनिज का अवैध परिवहन करते पांच डंपर वाहन जप्त किए गए हैं। जिन पर जमाने की कार्रवाई की जा रही है बताया अवैधखनिज के परिवहन के दौरान जरूरी दस्तावेज रॉयल्टी आदि उनके पास नहीं मिले थे।सभी डंपरों को शनिवार दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट में खडा किया