सैदपुर: शाकंभरी तिराहे पर जर्जर हाईटेंशन पोल टूटकर लटका, तारों में फंसे रहने से बड़ा हादसा टला
सैदपुर नगर स्थित शाकंभरी तिराहे पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एक हाइटेंशन तारों का सपोर्टिंग पोल टूटकर लटक गया। घटना के बाद वहाँ भारी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जान-माल की क्षति न होने से लोगों ने भगवान का धन्यवाद किया। जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के लाइनमैनों की टीम तत्काल घटनास्थल पहुँची और पोल की मरम्मत की।