ग्राम पंचायत कार्यालय सुनेल में विकास अधिकारी संजय शर्मा द्वारा गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे फीता काटकर रेन बसेरे का शुभारंभ किया गया।विकास अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सर्दी व शीत लहर से बचने के लिए बेघर लोगों के लिए रेन बसेरा शुरू किया गया है।जिसमें बिस्तर,तकिया,चादर,रजाई आदि की व्यवस्था की गई है। यहां बुजुर्ग,बेघर आदि लोग रहे सकते है।