बरहज: संत बिनवा पीजी कॉलेज में छात्रों ने धरना दिया, काफी मान-मनौव्वल के बाद धरना समाप्त किया
Barhaj, Deoria | Sep 23, 2025 देवरिया के संत बिनवा पीजी कॉलेज में छात्र मंगलवार दोपहर एक बजे धरने पर बैठ गए हैं। पढ़ाई की व्यवस्था और कॉलेज परिसर में सफाई को लेकर छात्रों ने विरोध जताया। उनका कहना है कि समय पर कक्षाएँ नहीं चल रही हैं और गंदगी से कैंपस का हाल बेहाल है। छात्र प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग कर रहे हैं। कई घंटों से धरना जारी है, लेकिन अब तक कॉलेज प्रशासन सामने नहीं आया है।