नीमच नगर: मोरवन डैम की नहर से पानी लाने पर भिड़े 5 लोग, नई बावल के किसान पर फावड़े व सरिए से जानलेवा हमला
नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के नई बावल गांव में मोरवन डैम की नहर से खेत तक पानी ले जाने वाली नाली (धोरा) के पुराने विवाद ने सोमवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। पांच हमलावरों ने किसान दिनेश पिता जगन्नाथ लोहार पर फावड़े और सरिए से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दिनेश को तुरंत जिला अस्पताल नीमच में भर्ती कराया गया।