कौंच: पहाड़गांव समिति में नेटवर्क ठप होने से खाद वितरण रुका, सैकड़ों किसान खाली हाथ लौटे, रबी फसल की बुवाई पर संकट
Konch, Jalaun | Oct 8, 2025 कोंच क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव सहकारी समिति में नेटवर्क ठप होने से खाद वितरण रुक गया है, बुधवार की सुबह 11:30 बजे सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे, लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, जिससे रबी फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है, ग्रामीण किसानों के अनुसार, वे पिछले दस दिनों से खाद का इंतजार कर रहे हैं।