ग्राम (अंजनिया) में वन्यप्राणी के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी शिवचरन साहू (44 वर्ष) को आज सोमवार की शाम 4 बजे गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में बिजली का करंट लगाकर वन्यप्राणी (संभावित चीतल) का शिकार किया। मौके से बिजली के तार, खूंटियां, हड्डियां, बाल और खून से सनी बोरियां जब्त की गईं। वन परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी