टिमरनी: टिमरनी बार एसोसिएशन चुनाव में अजय पाटिल सचिव और जय जगताप कोषाध्यक्ष चुने गए, चार पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
Timarni, Harda | Sep 17, 2025 टिमरनी मंगलवार को 5 बजे बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-27 के चुनाव में चार पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी राहुल सोमवंशी ने यह जानकारी दी। 16 सितंबर को नामांकन फॉर्म पर दावा-आपत्ति का दिन था। किसी भी नामांकन पर आपत्ति नहीं आने के कारण चार पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अजय पाटिल को सचिव और जय जगताप को कोषाध्यक्ष पद पर चुना ग