करेरा: नगर करैरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा, दूध-खीर और अन्नकूट का भोग लगाया गया
करैरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा की गई है क्योंकि इसी दिन भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर वृंदावनवासियों को इंद्र देव के प्रकोप से होने वाली भारी बारिश और तूफान से बचाया था. यह पूजा भगवान कृष्ण ने इंद्र के अहंकार को नष्ट करने के उपलक्ष्य में की जाती है, जो प्रकृति और कृषि के प्रति सम्मान भी दर्शाती है