डेरापुर: लौवा सिंह की मडौंया में ज़मीनी विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस से की गई शिकायत
लौवा सिंह की मडौंया गांव की रहने वाली तारा देवी ने प्ले पुलिस को दिए तहरीर में बताया। कि वह अपने पतट्टे की जमीन पर 30 वर्ष से कबिज है अब मेरे गांव के ही सोहित,सुघर आदि लोग वहां पर पहुंचे और कब्जा करने के उद्देश्य से मेड खोदने लगे।जब मैंने मना किया तो मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी महिला का आरोप है कि फावड़े से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गई।