तमकुही राज: तमकुहीराज तहसील में शिकायती पत्र लेकर भटके फरियादी, अधिकारियों पर शिकायत न सुनने का आरोप
तमकुहीराज तहसील परिसर में फरियादी न्याय की आस लेकर पहुँचे, लेकिन उन्हें घंटों लाइन में लगने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। आरोप है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों ने उनकी शिकायत न सुनी। जबकि एसडीएम आकांक्षा मिश्रा अपने दफ्तर से निकलते समय लोगों की फरियाद सुनते दिखी।