तरबगंज: वजीरगंज क्षेत्र में बिजली विभाग ने 95 हजार रुपए का जमा कराया बिल, बकायेदारों को भेजे नोटिस
वजीरगंज विद्युत उपकेन्द्र केंद्र वजीरगंज व डुमरियाडीह के कर्मियों ने गुरुवार को अभियान चलाकर कनेक्शन जांच करते हुए 95हजार रुपए का बकाया बिजली बिल जमा कराया। टीम ने वजीरगंज के पूरेडाढूं के केवलीजोत में 18उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच करते हुए 20 हजार रुपये के बकाया बिल की वसूली की जबकि 14 को बकाया नोटिस जारी कर एक सप्ताह में बिल जमा करने के निर्देश दिया