पानी का निकास न होने के कारण आम रास्ते पर भरा पानी ग्रामीण वासी हुए परेशान दिया अंबाह थाने में आवेदन, नहीं हुआ समाधान
Ambah, Morena | Jun 2, 2025 ग्राम रूदं का पूरा पंचायत भड़ौली में ग्रामीण वासियों के द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 6 की गली में पानी का निकास न होने के कारण रास्ते पर पानी भर गया है बता दे की पानी भरने की बजे गली की दोनों तरफ किस के खेत हैं किसानों के द्वारा अपने खेत में मिट्टी डलवा कर खाई को खेती में मिला लिया है इसी तरह सड़क की दूसरी तरफ दूसरे किसान ने ईद और खंडे की नीम को भरकर नहर की पगडंडी से मिला दिया है जिससे बस्ती से आने वाला पानी सड़क पर ही जाम हो रहा है जिसके चलते पानी करने का न होने के कारण वार्ड नंबर 6 के निवासी गढ़ पानी में से होकर निकलने पर गंदे पानी से पैर खराब होते हैं और गंदा पानी इकट्ठा होने से मच्छर तथा बीमारियां पनप रही है विषैले जीव जंतु भी पानी से भरे रास्ते में आ जाते हैं वार्ड नंबर 6 के आवासियों का कहना है कि पाइपलाइन या आरसीसी नाल बनवाकर समस्या का समाधान करें!